सुशासन सप्ताह के तहत सरकार जनता के द्वार कमराड़ में हुआ कार्यक्रम।
भिकियासैंण। सुशासन सप्ताह के तहत सरकार जनता के द्वार कमराड़ में कार्यक्रम हुआ। कमराड़ में आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों को सुन एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने एसडीएम को क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़कों के अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित शिकायतें बताई। लोगों ने एसडीएम से लावारिस जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
इस पर एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों का प्रमुखता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण अपनी शिकायतों को लेकर मुख्यालय नहीं आ पाते है। उनकी शिकायतें सुनी जाएं और उनका समाधान हों, इसके लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस दौरान ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में ग्राम विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, ऊर्जा निगम, जल निगम समेत 32 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिवान गिरी गोस्वामी, जमुना राणा, विजय मेहरा, नीरज लोहनी, कैलाश चंद्र, गणेश सिंह, सतीश चंद्र पांडे, मनोज कुमार, गणेश सिंह आदि मौजूद थे।