निर्दलीय 7 प्रत्याशियों ने नगर पंचायत भिकियासैंण में अध्यक्ष पद पर समर्थकों के साथ मांगे वोट।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल जीना, चम्पा देवी, कुबेर सिंह, देवगिरी, नन्दन सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, रतन लाल के दर्जनों समर्थकों ने भारी मतों से विजय पाने के लिए डोर-टू-डोर वोट मांगे।
वहीं भाजपा से लीला बिष्ट, कांग्रेस से दीपक बिष्ट, भाकपा माले से श्याम सिंह बिष्ट भी अपने समर्थकों के साथ वोट मांग रहे है। आज उन्होंने गांधीनगर व मेन रोड बडियाली, बाड़ीकोट, थूरा, कढोली, तहसील आदि क्षेत्रों में वोट मांगे। अध्यक्ष गोपाल जीना के भ्रमण में ध्यान सिंह, शेर सिंह, राजे सिंह, शीबू जीना, श्याम सिंह, प्रताप सिंह, किशन सिंह, पदम सिंह, नारायण सिंह, मोहित रावत, नंदन सिंह, धीरज सिंह, योगेश, सुमित, चेतन, महेश सिंह आदि समर्थक मौजूद थे।
वहीं अध्यक्षा चम्पा देवी के साथ नीमा देवी, गंगा देवी, भागीरथी देवी, वीना देवी, पुष्पा चौधरी, नीलम चौधरी, गोविंद राम, भुवनेश कुमार आदि भ्रमण में शामिल थे।