भिकियासैण(अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण सहित सभी आसपास के क्षेत्रों के मन्दिरों में चैत्रमास के नवरात्र पर सुबह से ही लोगों की पूजा करने हेतु भीड़ भाड़ रही। लोग अपनी- अपनी बारी का इंतजार मंदिर में पूजा करने लगे, और अपनी सुख समृद्धि की कामना की। यहां नगर पंचायत भिकियासैण के पौराणिक नीलैश्वर महादेब मंदिर सबोली -भिकियासैण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार देखी गयी। लोगों ने अपनी पौराणिक परिधान में मंदिर में पूजा अर्चना कर महादेब भोलेशंकर से अपनी सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं क्षेत्र के सभी सुप्रसिद्घ मंदिर देवी मंदिर गाँधी नगर भिकियासैण, बूढा केदार, नीलेश्वर महादेब मंदिर सनडा़, नौ दुर्गा माँँ कालिका मंदिर बासोट, त्रिशूलिया चन्द्र खाल माँ बैष्णों देबी मंदिर बासोट, देघाट देबी मंदिर,मानिला देबी मंदिर, भगवती देवी मंदिर सोली, माँ कालिका मंदिर भिकियासैण, नौ दुर्गा मंदिर मानिला – कोटियाग, आनन्द धाम त्रिलोकेश्वर मंदिर थौली- पाली,भूमिया मंदिर हरनोली, घटघटेश्वर मंदिर पीपलमंडी, ग्वेल ज्यू मंदिर चमड़खान, माँ भगवती मंदिर हऊली,श्री दुर्गेश्वर मंदिर अदबोडा़, महादेब मंदिर नवाड़, हनुमान पंचवाटिका मंदिर नौघर, महाकालेश्वर मंदिर उगलिया, हीरानन्द बाबा मंदिर भतरौंजखान, माँ कालिका मंदिर देवरापानी आदि में सुबह से लोगों की पूजा अर्चना के लिए काफी भीड़-भाड़ रही।
इथर काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक करन माहरा, विधायक रानीखेत डा0 प्रमोद नैनवाल व सल्ट के विधायक महेश जीना ने भी स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मनन्तें मांगी, और सभी क्षेत्र वासियों को चैत्र माह नवरात्र की शुभकामनाएं दी।