भिकियासैण। आज चैत्र नवरात्रों के पावन शुभ अवसर के प्रथम नवरात्रि पर विधायक महोदय श्रीमान डॉ. प्रमोद नैनवाल जी ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती हिमानी नैनवाल जी के साथ माँ कालिका धाम पहुंचकर माँ की पूजा आराधना कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी क्रम में हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र आगमन पर प्रथम दिन भगवा ध्वज हाथ में लेकर रैली पूरे बाजार में जयकारे के सांथ शोभायात्रा निकाली, जो किनारी बाजार के देबी मंदिर से सदर बाजार, गांधीनगर होते हुए पुलिस चौकी, भारत होटल, ब्लाक, तहसील रोड,भारत होटल, बडियाली मैन रोड, पनपोला, खडी बाजार होते हुए पुनः देबी मंदिर में पहुँची, जहां सुन्दर कान्ड की पुस्तक भैट कर सभी ने प्रशाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया। विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने सभी क्षेत्रीय लोगों को चैत्र नवरात्र की बधाई देते हुए, हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी।
इस नव वर्ष शोभा यात्रा में क्षेत्र के विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल, जिला अध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट,पूर्व प्रमुख हिमानी नैनवाल, शंकर फुलारा, बालम नाथ, दिनेश घुघत्याल, संजय अग्रवाल, उमेश नैनवाल, भूपाल रौतेला, कुबेर कडा़कोटी, हरीश ध्यानी,पंकज बिष्ट, अर्जुन भंडारी, गोपाल बिष्ट, रिंकी सतपोला, भुप्पी बिष्ट, दीपक बिष्ट,हीरा नेगी,चम्पा नैनवाल, बचे सिंह, प्रहलाद सिंह, हरीश बिष्ट, संजय बंगारी, अक्कू बंगारी आदि भारी संख्या में लोग व महिलाऐं शामिल रही।