एम.बी.पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सीखा डॉक्यूमेंट बिल्डिंग और सी प्रोग्रामिंग।
हल्द्वानी। ईएसटीसी रामनगर कानिया तथा करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला के 8वें दिवस पर छात्र-छात्राओं को MS Word के माध्यम से डॉक्यूमेंट बिल्डिंग की प्रक्रिया सिखाई गई।

इस सत्र में उन्होंने रिज्यूमे निर्माण की बारीकियों को भी समझा और अपना स्वयं का रिज्यूमे तैयार किया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला के तकनीकी सत्र में सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें छात्रों को इसकी मूलभूत संरचना, कोडिंग तकनीक और विभिन्न प्रोग्रामिंग अवधारणाओं से अवगत कराया गया।
इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को प्रोग्रामिंग स्किल्स विकसित करने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने में सहायक बनाना था। कार्यशाला के इस चरण में छात्रों ने सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर अपने तकनीकी कौशल को और अधिक सशक्त बनाया।