डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई के तत्वाधान में लोक अदालत विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशानुसार एनएसएस इकाई के तत्वावधान में लोक अदालत विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण की अध्यक्षता में एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हेमा पांडे, पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लोक अदालत के विषय में जानकारी देकर लोक अदालत की कार्यप्रणाली के संबंध में छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय स्टॉफ और स्थानीय लोगों को जागरुक किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी ने लोक अदालत के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।