आगामी त्यौहारों को लेकर अल्मोड़ा शहर कोतवाल की विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक।
भिकियासैंण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, जिस क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय द्वारा आगामी होली पर्व, रमजान आदि के दृष्टिगत कोतवाली अल्मोड़ा परिसर में नगर के व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में उपस्थित जनों से आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु, विस्तृत चर्चा की गई और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही हिदायत दी गई कि त्यौहारों के दौरान हुडदंग, अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, नवीन कानून, साइबर अपराध आदि विषयों के सम्बन्ध भी जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उ.नि. अजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी बेस उ.नि., सुनील बिष्ट, प्रभारी चौकी एनटीडी देवेन्द्र नेगी, प्रभारी चौकी कसारदेवी धरम सिंह व व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन आदि के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






