महिला सशक्तिकरण और बैंकिंग में करियर के अवसर पर हुआ सेमिनार का आयोजन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर, गौलापार (नैनीताल) में प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के संरक्षण में महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग सेल और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी (नैनीताल) के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों की शृंखला पर “महिला सशक्तिकरण और बैंकिंग में करियर के अवसर” पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत द्वारा किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पल्लवी गुप्ता (जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट, इंडस्ट्रियल सेंटर, नैनीताल) द्वारा महिला सशक्तिकरण और बैंकिंग में करियर के अवसर बिंदुओं पर विस्तृत रुप से अपने विचार व्यक्त किए गए तथा विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन शैली जीने और करियर में अनुशासित रुप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं अतिथि वक्ता के. एम. शर्मा (रीजनल मैनेजर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, हल्द्वानी) द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को परिवार व देश का सम्मान करने के साथ ही अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तृत रुप से बताया गया। शालिनी सिंह (शाखा प्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, दौलतपुर गौलापार (नैनीताल)) द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को जीवन के संघर्ष में मेहनत व लगन द्वारा विजय पाने हेतु आह्वान किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दीप चंद्र पांडे द्वारा भी महिला सशक्तिकरण से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत रुप से अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रो. कैलाश चंद्र द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करने के साथ ही विद्यार्थियों को उत्तम जीवन शैली जीने व समर्पित व अनुशासित रहने की सीख दी गई। कार्यक्रम में दीपक पांडे व अंशुनाथ द्वारा अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बुशरा मतीन, सहायक प्राध्यापिका, वाणिज्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन के अवसर पर डॉ. भारती सहायक प्राध्यापिका, वनस्पति विज्ञान द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर गौलापार (नैनीताल), विवेकानन्द कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी एवं राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






