संसाधन केंद्र चचरोटी में सत्र 2024-25 का सपनों की उड़ान कार्यक्रम का हुआ समापन।

भिकियासैंण। विकासखंड स्याल्दे के संसाधन केंद्र चचरोटी में सत्र 2024-25 का सपनों की उड़ान कार्यक्रम का समापन हो गया है, जिसमें संकुल के अंतर्गत समस्त विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी प्रतिभागी बनकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुई। संकुल प्रभारी रामी राम द्वारा समस्त बच्चों व अभिभावकों को कार्यक्रमों की रुपरेखा के बारे में बताया गया व प्रतियोगिता से पूर्व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सपनों की उड़ान कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ में हंसी देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐराडी रजवार ने प्रथम व दीपिका देवी राजकीय इंटर कालेज गैरखेत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि नींबू-चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में दीपा देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय चचरोटी ने प्रथम व हरी देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसोडा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त समस्त कार्यक्रमो में बच्चों व अभिभावकों द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिभाग किया गया, जिसके अंतर्गत लोक गायन व नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खटलगांव ने प्रथम व राजकीय प्राथमिक विद्यालय अफौ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय डुंगरी ने प्रथम व रा.उ.मा.वि. चचरोटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

नाटक प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर रा.प्रा.वि. सटेड़ ने प्रथम व रा.प्रा.वि. अफौ ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर रा.इ.का. गैरखेत ने प्रथम व रा.उ.मा.वि. चचरोटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न कार्यक्रम के अलावा सपनों की उड़ान में विद्यालयों द्वारा रैम्प वॉक, विज्ञान प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट एवं महिला प्रेरक समूह के उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया। मध्यान्ह भोजन के पश्चात सभी कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरांत सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर जगदीश पंत, भारतेंद्र कुमार, अनिल कुमार गोस्वामी, हरीश नेगी, रवि कुमार, दीपक आर्य, विमला त्रिपाठी, आशा रावत आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!