डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता की गई आयोजित।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राजनीति विज्ञान विभाग परिषद द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय “शिक्षा के मौलिक अधिकार का महत्व” था। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दयाकृष्ण की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में प्रथम स्थान दीपा नैलवाल बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रजनी बिष्ट बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर, तृतीय स्थान भावना बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. परितोष उप्रेती व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



