राजकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल देवीथल के निकट बहुउद्देशीय शिविर हुआ आयोजित।
अल्मोड़ा। विकासखंड देवीथल लमगड़ा के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवीथल के निकट एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा सरकारी कार्यों का लाभ उठाया। विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां आए लोगों को मायूसी के साथ न लौटना पड़े, बल्कि जो समस्याएं वें यहां लेकर आए हैं, उनका समाधान करें।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएं, इस शिविर का उद्देश्य भी यही है कि सरकारी कार्यों का लाभ लोगों को उनके निकट जाकर दिया जाएं। इसलिए अधिकारी शिविर के महत्व को गंभीरता से लें। शिविर में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में कुल 24 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित पंजीकृत हुई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा जो शिकायतें तत्काल निस्तारित न हों सकी, उन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, प्रशासक विकासखंड लमगड़ा विक्रम बगडवाल, उपजिलाधिकारी जैंती/भनोली एनएस नगनयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी लमगड़ा, तहसीलदार समेत अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



