बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वन ग्राम रिंगोड़ा खत्ता और सुन्दरखाल के ग्रामीणों ने सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात।

रामनगर। वन ग्राम रिंगोड़ा खत्ता व सुन्दरखाल के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं की मांग लेकर दिल्ली सांसद अनिल बलूनी से मिले। ग्रामवासियों नें सांसद अनिल बलूनी से बिजली, पानी देने की माँग की और कहा कि लगभग 50 वर्षो से बिना बिजली पानी की सुविधा बिना जीवन यापन कर रहे है, लेकिन शासन-प्रशासन ग्रामीणों की नहीं सुन रहे है, आए दिन वन ग्रामों के ग्रामीण गुलदार के निवाला बन रहे है। सांसद ने ग्रामीणों को बिजली, पानी व नेटवर्क सुविधा देने का वादा किया। साथ ही कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से फोन पर वार्ता कर जल्द ही इन गाँवों की रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर सांसद से वार्ता करने वालो में रिंगोड़ा खत्ता से नारायण दत्त, नवीन पपनै, अंकित पपनै, गणेश रौतेला व भास्कर रौतेला आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



