नगर निगम के कूड़ा गाड़ी में चल रही थी चरस की तस्करी, चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज।
भीमताल (नैनीताल)। भीमताल पुलिस ने कूड़ा वाहन चालक को चरस तस्करी पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थाना भीमताल पुलिस की टीम ने क्षेत्र में चैंकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा कूड़ा वाहन से 159 ग्राम चरस बरामद की गई।
एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चन्द्रा, क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने चैंकिग अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम के वाहन संख्या UK04CB5362 काम्पैक्टर (डम्पर) भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। वाहन से 159 ग्राम चरस बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त वाहन चालक मनोज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी फ्रैन्ड्रस कॉलोनी देवलचौड़ को मौके से ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्द थाना भीमताल में 13/25 धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया और वाहन को सीज किया गया है। टीम में उप निरीक्षक गुरविन्दर कौर, हेड कॉन्स्टेबल हुकुम सिंह, संजय नेगी, नरेश परिहार शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



