क्षेत्र में सभी जगह धूमधाम से मनाया गया “फूल देई, छम्मा देई” का त्यौहार।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस-पास के सभी क्षेत्रों में उत्तराखंड का फूल देई त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में बांस की टोकरी व थाली मे रंग-बिरंगे फूल लेकर नगर में डोर टू डोर घूम कर देहली मे रंग-बिरंगे फूल बिखेरे और धन-धान्य होने की ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की गई। लोगों ने उसके बदले चावल व पैसे दिए। पूरे दिन सभी इधर से उधर बच्चे जाते हुए दिखाई दिए।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




