जैखाल गाँव में दो मंजिला मकान में भीषण आग, पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।

भिकियासैंण। विकासखण्ड स्याल्दे के दूरस्थ पौड़ी गढ़वाल सीमा के नजदीक जैखाल गाँव में शनिवार रात साढ़े नौ बजे के आस-पास एक दो मंजिला मकान के कमरे में आग लग गई। दूसरे कमरे में मौजूद परिवार जनों को जब इसका पता चला तो आग तेजी से फैलने लगी। घर के अंदर के लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग देखकर गाँव के लोग आग बुझाने पर जुट गए। इसी दौरान सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली, देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही देघाट थाने से 14 किमी. दूरी तय कर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व देघाट थाना पुलिस टीम नै 3 घण्टे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाकर बाखली के मकानों को आग से बचाया। आग से भवन स्वामी प्रेम बल्लभ के 6 कमरे जल गए तथा जीवन भर की सारी कमाई स्वाहा हो गई। इधर राजस्व उपनिरीक्षक मनोज गिरी ने पहुंचकर मौका मुआयना कर बताया कि आग से रु. 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *