भनेरिया गाँव में बाघ ने मारी गाय, गाँव वासी हुए भयभीत।
भिकियासैंण। तहसील स्याल्दे में रात को ग्राम सभा खड़कूभनेरिया के ग्वालीगाँव में गौशाला तोड़कर बाघ ने गाय मार दी है। इस घटना से पूरे गाँव व आस-पास के क्षेत्रों में भय का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील टम्टा ने बताया कि पूर्व में भी बाघ की सूचना लगातर मिल रही थी, जिसकी सूचना विभाग को समय- समय पर मौखिक व लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन वन विभाग के उच्च अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रहे है। इससे लगता है कि विभाग जनहानि का इन्तजार कर रहे है। उन्होंने विभाग से शीघ्र ही पिंजरा लगाने की मांग की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








