पीपीपी मोड अस्पताल भिकियासैंण में नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण में संचालित पीपीपी मोड अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर आज नगर के जन प्रतिनियोजन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। मंगलवार को नगर पंचायत भिकियासैंण अध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार रवि शाह को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण यदि शीघ्र नहीं होगा तो वे 1 अप्रैल से अस्पताल में तालाबंदी कर देंगे। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, एड राकेश बिष्ट, शंकर फुलारा, आनन्द नाथ, भावेश बिष्ट, संजय बंगारी, बीना, दीपा, चम्पा, चन्द्रा, गीता आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








