बिना पंजीकरण संचालित मदरसा को प्रशासन ने जारी किया नोटिस, दस्तावेज न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी।
भिकियासैंण। उपजिलाधिकारी भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आज नगर पंचायत भिकियासैंण स्थित मदरसा दारुल उलूम, फैजाने मुस्तफा को राजस्व विभाग, पुलिस पूर्वभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नोटिस जारी किया गया है। छापेमारी के दौरान पर्याप्त दस्तावेज नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि उक्त मदरसा, मदरसा बोर्ड उत्तराखंड में पंजीकृत नहीं पाया गया। बिना पंजीकरण के मदरसा संचालित किया जाना नियम के विरुद्ध है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि समयांतर्गत मदरसा दस्तावेजों को 3 दिन मे प्रस्तुत नहीं करता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मदरसा में आवाजाही के लिए 2 कमरे व बाथरुम को बंद किया गया है। वर्तमान में यहां 19 बच्चे पढ़ते थे।

इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा तहसीलदार रवि साह, थाना प्रभारी भतरौंजखान सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, नायब तहसीलदार स्याल्दे दीवान गिरी, एलआईयू से गणेश देवली, कानूनगो भिकियासैंण हरिकिशन, कानूनगो मानिला जितेंद्र दत्त थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक संजय कुमार और विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








