108 एम्बुलेंस भिकियासैंण के फार्मासिस्ट भास्कर फिर बने जीवन रक्षक।
भिकियासैंण। थाना भतरौंजखान निवासी हरीश खुल्बे अपने ताऊ ईश्वरी दत्त खुल्बे को शुक्रवार सुबह 10 बजे नजदीकी हॉस्पिटल एफसी भतरौंजखान लेकर आए। ईश्वरी दत्त को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लग गई थी। हालत में सुधार न होने के कारण इनको हायर सेंटर गोविन्द सिंह माहरा हॉस्पिटल रानीखेत के लिए रेफर कर दिया गया। हरीश खुल्बे ने शाम को 05:07 पर 108 एम्बुलेंस में फोन किया, 108 भिकियासैंण एम्बुलेंस समय से भतरौंजखान हॉस्पिटल पहुंच गई, तत्पश्चात समय से इनको रानीखेत हॉस्पिटल पहुंचा दिया। फार्मासिस्ट भास्कर ने फिर साबित कर दिया कि मरीजों के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा सदैव तत्पर रहेगी। ईश्वरी दत्त और इनके परिजनों ने 108 एम्बुलेंस में उपस्थित फार्मासिस्ट भास्कर और चालक महेंद्र सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








