राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में मंचस्थ अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में शैक्षिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल का वितरण भव्य समारोह के साथ किया गया। मंचस्थ अतिथियों में हरीश चन्द्र खुल्वै, सुन्दर सिंह नेगी, नन्दकिशोर उप्रेती, दिनेश चन्द्र, रीता देवी, भावना देवी (एसएमसी अध्यक्ष) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का तिलक चंदन कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सभी का स्वागत किया गया।

मंचस्थ अतिथि हरीश चन्द्र खुल्वै द्वारा बच्चों को परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण के साथ सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को मेहनत के साथ जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक सुन्दर सिंह नेगी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षा में पास होने की बधाई दी गई। सभी मंचस्थ अतिथियों द्वारा बच्चों को वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंचस्थ मुख्य अतिथि हरीश चन्द्र खुल्वै, सुन्दर सिंह नेगी, दिनेश चन्द्र को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हरीश खुल्वै को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी की हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की गई।

वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का संचालन कृपाल सिंह शीला द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा स्वयं सेवक निकिता, सामुदायिक शिक्षिका गीता उप्रेती, आँगनबाड़ी कार्यकत्री देवश्री देवी द्वारा भी सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अभिभावक रामदत्त उप्रेती, हेमा देवी, मीना देवी, रीना देवी, कमला देवी, हेमा देवी, गीता देवी, अनीता देवी व भोजन माता पुष्पा देवी, ज्योति देवी आदि अभिभावक व समस्त विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे। सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक कृपाल सिंह शीला द्वारा सभी के आभार व्यक्त करने के साथ परीक्षाफल वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *