सरस्वती विद्या मंदिर भिकियासैंण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन।

भिकियासैंण। सरस्वती विद्या मंदिर भिकियासैंण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया है। इस दौरान नवरात्र प्रारंभ पर नववर्ष शुक्ल प्रतिपदा मनाने के साथ परम पूज्य डॉ. हेडगेवार के आगामी 1 अप्रैल को जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद करके संपन्न किया गया।

आरएसएस के खंड कारवाह शंकर फुलारा ने बताया कि संघ द्वारा अपने शताब्दी वर्ष में विस्तार हेतु प्रत्येक विकासखंड में प्राथमिक शिक्षण वर्ग के क्रम में यहाँ जल निगम, नगर पंचायत के मैदान में तीन दिवसीय वर्ग लगाया गया, जिसमें संघ स्थान पर भगवा ध्वज प्रणाम के साथ शारीरिक अभ्यास, योग एवं सूर्य नमस्कार के साथ ही शारीरिक खेल आदि आयोजित हुए। साथ में दिनभर विभिन्न गठ चर्चाओं में देशभक्ति गीत प्रार्थना अभ्यास व रात्रि को बौद्धिक उद्बोधन के साथ व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम हुए, जिनमें देश के गौरवशाली पौराणिक व आधुनिक इतिहास और प्रेरणा पुरुषों के जीवन पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों व स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु जिला प्रचारक अमित ने संघ स्थान व शाखा का अवलोकन किया। बौद्धिक उद्बोधन रघुवर सिंह, जिला संघ चालक चंद्रशेखर शर्मा व दीपक शर्मा का हुआ। मुख्य शिक्षक वर्ग का संचालन दीपक शर्मा व दर्शन सिंह ने किया। वर्ग पालक शंकर फुलारा व कार्यालय संचालन अनुज बंसल व हरीश मेहता ने किया। विशेष बात यह रही कि साठ स्वयंसेवकों के दो दिन के रात्रि भोजन हेतु नगर के घरों से रोटियां आई, जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण की आचार्याओं का विशेष योगदान रहा, जिसकी सभी शिक्षार्थियों व आगंतुकों ने सराहना की और संघ की कार्य पद्दति को जाना। वर्ग के संचालन में आनंद बल्लभ, गोपाल सिंह, जगत सिंह, पुष्कर पाल, हरीश कुमार, नरेश, जगत बिष्ट, दिनेश घुघत्याल आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *