भतरौंजखान डिग्री कॉलेज के पास पत्थर गिरने से गंभीर रुप से घायल महिला की ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। थाना भतरौंजखान के डिग्री कॉलेज के रोड के ऊपर विगत शनिवार को जेसीबी से हो रहे निर्माण कार्य के बीच एक महिला के ऊपर पत्थर गिरने से गंभीर चोट से वह घायल हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 को फोन किया, लेकिन वह भी समय से नही पहुंच पाई। गंभीर रुप से घायल महिला को बाजार के स्थानीय व्यक्ति ने साहस का परिचय देकर राजकीय अस्पताल भतरौंजखान पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर काशीपुर निजी अस्पताल भेजा। विगत रविवार को गंभीर महिला की हालत देख तुरंत परिजन उन्हें रिषिकेश एम्स ले गए। आज सोमवार को सुबह गंभीर घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवरापानी-भतरौंजखान निवासी अनिता देवी पत्नी चन्दन प्रकाश उम्र 35 वर्ष शनिवार सुबह किसी काम से भिकियासैंण आई थी, लगभग 11 बजे काम निपटा कर वापस अपने घर भतरौंजखान किसी परिचित की मोटर साइकिल में जा रही थी, कि अचानक भतरौंजखान डिग्री कॉलेज के ऊपर निर्माण कार्य से गिरे पत्थर से गंभीर चोट से घायल हो गई। उक्त दर्दनाक खबर से परिजन काफी आहत है। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। दर्दनाक मौत से घर में कोहराम मचा है। यह भी मालूम हुआ है कि हादसे मे डिग्री कॉलेज के किसी स्टॉफ ने अपने वाहन से अस्पताल ले जाने की मानवता नहीं दिखाई, हाँ लेकिन यह जरुर देखने में आया कि डिग्री कॉलेज में लग रहे एन.एस.एस कैम्प की बालिकाओं ने अपना साहस का परिचय देकर उन्हें किसी वाहन से अस्पताल भिजवाया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








