विद्याज्ञान विश्वस्तरीय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विकासखंड भिकियासैंण के दिव्यांश शर्मा ने पाई सफलता।
भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डढूली में कक्षा 5 में अध्ययनरत दिव्यांश शर्मा ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के तीनों चरणों में उत्तीर्ण कर अंतिम रुप से सफलता प्राप्त कर ली है। इन्हें 4अप्रैल को सीतापुर, लखनऊ विद्याज्ञान विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने हेतु कॉल लेटर प्राप्त हो चुका है। साथ ही अवगत हुआ है कि इस विद्यालय की चयन परीक्षा में सफलता का अनुपात 1% से भी कम है।

विद्याज्ञान मेंं कक्षा 6 से 12 तक उच्चकोटि की विश्वस्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा योग्य, प्रशिक्षित तथा अनुभवी शिक्षकों द्वारा सीबीएससी पाठ्यक्रम अंतर्गत नितांत निःशुल्क प्रदान की जाती है। विद्याज्ञान स्कूल में शिक्षा, छात्रावास, भोजन, वस्त्र, पुस्तकें, था कंप्यूटर, खेल, चिकित्सा आदि सभी सुविधाएं नितांत निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।
दिव्यांश ने यह सफलता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ठाकुरपाल तथा सहायक अध्यापक अमित पाण्डे के कुशल मार्ग निर्देशन में प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर उनके पिता दीप चंद्र शर्मा, माता नीमा देवी, समस्त ग्रामवासियों, समस्त अध्यापकों तथा खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता द्वारा उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








