टेंडर समाप्त होने से भिकियासैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद, मरीजों को लौटना पड़ा वापस।
भिकियासैंण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में चल रहे पीपीपी मोड अस्पताल का टेंडर 31मार्च को समाप्त हो जाने पर आज मंगलवार को अस्पताल बंद हो गया। आज मंगलवार की सुबह दर्जनों मरीजों को अस्पताल से वापस जाना पड़ा। जैसे ही इसकी खबर स्थानीय पत्रकारों को मिली तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से दूरभाष से सम्पर्क साधा गया।

सीएमओ आर. सी. पंत ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के चिकित्साधिकारी को दिया गया है। शासन स्तर पर बात चल रही है। उक्त अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर डीजी देहरादून को अवगत करा दिया गया है।
सीएमओ आर. सी. पन्त ने बताया कि व्यवस्था में जालली के पाली राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य के डॉ. अजय तिवारी को भिकियासैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जल्द ही सभी व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




