लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक हुई आयोजित।
हल्दूचौड़ (हल्द्वानी)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्राचार्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों, विकासात्मक गतिविधियों, विद्यार्थियों के क्रियाकलापों और महाविद्यालय की भविष्य की योजनाओं के विषय में रुपरेखा को पीटीए बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष तारा दत्त जोशी, उपाध्यक्ष वंशीधर शर्मा, कोषाध्यक्ष किशन सिंह बिष्ट, लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट और पूजा बिष्ट ने शैक्षिक गतिविधियों पर विचार विमर्श करते हुए अभिभावकों ने कहा कि महाविद्यालय के विकासात्मक गतिविधियों, पठन-पाठन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, नए सत्र में प्रवेश के लिए शासन और महाविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश नियमों आदि में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसके लिए वे सदैव तैयार है।

बैठक में महाविद्यालय शिक्षक अभिभावक संघ के संयोजक डॉ. आर. के. सनवाल, समिति सदस्य डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. पूनम मियान, गणेश दत्त जोशी, मुन्नी जोशी, डॉ. मनोज कुमार पन्त, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. सरोज पंत, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, बॉबी सम्मल, निशान्त गिरी व डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के अतिरिक्त महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावक और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीटीए संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




