डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्राम श्रीकोट – माझली में मनाया गया स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम।

भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया। ग्राम श्रीकोट माझली में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक को ऑर्डिनेटर भिकियासैंण भावना पपनै द्वारा स्वस्थ जीवन शैली से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे संतुलित आहार का महत्व, व्यायाम, योग के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले विभिन्न असंक्रमित रोग जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर तथा मोटापा (ओबेसिटी) और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ के बारे में भी बताया।

महाविद्यालय के रेड क्रॉस स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को साफ-सफाई, स्वच्छता एवं हाथ धोने के विभिन्न चरणों तथा महत्व के बारे में बताया। रेड क्रॉस स्वयं सेवको एवं विद्यार्थियो द्वारा गाँव का भ्रमण कर नारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इला बिष्ट यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज एवं डॉ. दिनेश कुमार यूथ रेड क्रॉस सब इंचार्ज के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग भिकियासैंण की आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ती, महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवक, विद्यार्थियों व श्रीकोट – माझली के ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!