द्वाराहाट में जेसीबी चालक के ऊपर मलबा गिरने से हुई मौत।

द्वाराहाट। द्वाराहाट क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है कि यहां जेसीबी पर पहाड़ से मलवा गिरने की वजह से जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील द्वाराहाट के असगोली से पैठानी को पीएम जीएसवाई सड़क निर्माण चल रहा है। यहां सड़क निर्माण हेतु ग्राम घूने ग्राम सभा सिमलगांव तहसील द्वाराहाट में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग के दौरान गुरुवार सुबह 8:30 बजे के आस-पास अचानक जेसीबी पर मलबा आने से जेसीबी चालक के दब जाने की सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी जनपद नूह हरियाणा मलबे में दब गया। मलबा हटाकर गंभीर रुप से घायल चालक को सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृतक घोषित कर दिया गया है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *