राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव।
भिकियासैंण। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सल्ट के देवायल में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक विद्यालय में 13 नए बच्चों ने प्रवेश लिया है। इसमें से कुछ बच्चों के लिए विभिन्न स्थानों से वैन की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से आवाह्न किया है कि अगर कोई सरकारी विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, तो अपने बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन उन विद्यालयों में कराएं।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल के विद्यार्थी नियमित रुप से प्रतियोगी परीक्षाओं में भी चयनित हो रहे है व खेलों से छात्रवृतियां भी प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी नव प्रवेशित बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूजा रावत, उपाध्यक्ष नीमा देवी, ग्राम प्रधान हेमा देवी, सरस्वती, मीनाक्षी, कुमुद जोशी, सुनील मनराल, विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण