भिकियासैण (अल्मोडा़) ब्लॉक संसाधन केंद्र जैनल भिकियासैंण में दिव्यांग बच्चों की वातावरण निर्माण कार्यशाला/प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड भिकियासैंण के ब्लॉक समन्वयक टीका सिंह डंगवाल व सह समन्वयक आनंद सिंह नेगी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विकाशखण्ड से आये सभी बच्चों को तीन आयु वर्ग प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक वर्ग में चित्रकला, सुलेख, सामान्य ज्ञान व कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों आयु वर्ग में आए प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर बच्चों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, वहीं सभी बच्चों को ट्रक सूट व टीशर्ट तथा यात्रा व्यय भी दिया गया। कार्यक्रम के समापन के समय खंड शिक्षा अधिकारी डॉ0 रवि मेहता भी मौजूद रहे,उनके द्वारा इन बच्चों को आगे बढ़ाने तथा अभिभावकों को अभिप्रेरित कर बच्चों के मार्गदर्शक बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौनलिया के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट तथा भिकियासैंण विकासखंड के भूतपूर्व सैनिक आनंद सिंह कडाकोटी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत मे अनिल कुमार गोस्वामी द्वारा एक प्रेरक कहानी के साथ ही एक कविता जिसका शीर्षक “मानो या न मानो अपने को तुम क्या नही कर सकते हो जीवन पर्यन्त आगे बढ़ सकते हो” का वाचन किया गया जो बच्चों को एक सीख देती है। ब्लॉक सह समन्वयक आनंद सिंह नेगी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन हरीश चन्द्र जोशी ने किया। इस मौके पर कैलास चंद्र, जीवन चंद्र बवाड़ी, दया शंकर गिरी, प्रदीप शर्मा, मणिका पाठक, बसंती रजवार, इंद्र सिंह कनवाल आदि उपस्तिथि थे।