ओखलकांडा में बारात की बुलेरो खाई में गिरी, 4 की मौत, 4 बाराती गंभीर घायल।

दुल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा, दुल्हा-दुल्हन के गाँवों में मातम का माहौल।

भीमताल (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पटरानी गाँव के समीप एक बारात की गाड़ी के खाई में गिरने से तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाराती की सुशीला तिवारी में मौत हुई, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष है, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ, जहां एक बारात की बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को हरीश ताल ग्राम सभा के तोक चोगुनिया से बारात ग्राम सभा पटरानी जा रही थी। बुलेरो संख्या UK04E9977 दुल्हन के घर से चंद दूरी पहले अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बुलेरो में आठ लोग सवार थे, जिसमें गलनी गांजा निवासी दीवान राम (48) पुत्र राम लाल, मेवाड़ गांजा ककोड़ निवासी डूंगर राम (65) पुत्र किशन राम व पटरानी निवासी पनुली देवी (60) पत्नी बाली राम व पटरानी निवासी नन्द राम पुत्र रामलाल की मौत हो गई। नंद राम की मौत सुशीला तिवारी में‌ हुई व दयाकृष्ण पुत्र पनीराम, पनीराम पुत्र दीवान राम व बाली राम पुत्र लधीराम सभी निवासी पटरानी एवं नरम राम पुत्र धरम राम निवासी गलनी गांजा गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरु किया। गंभीर रुप से घायल पाँच लोगों को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसडीएम धारी के. एन. गोस्वामी समेत विधायक राम सिंह कैड़ा एवं पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची। सभी ने ग्रामीणों के सहयोग से खाई से शव व घायलों को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान में जुटे –

भीमताल। ओखलकांडा के पटरानी में बारात की गाड़ी गिरने की सूचना मिलने के तुरंत बाद विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। वह स्वयं खाई में उतरे और ग्रामीणों व पुलिस के साथ मृतकों व घायलों को बाहर निकालने में जुटे। उन्होंने सीएमओ से वार्ता कर डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर मृतकों का पोस्टमार्टम मौके पर कराया। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. अरुण जोशी से वार्ता कर घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए।विधायक ने दुर्घटना में घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। विधायक ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु कार्यवाही करने को कहा। साथ ही घायलों को उचित उपचार देने की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी। कहा इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ खड़े है।

दुल्हन के घर से चंद दूरी पहले हुई घटना –

भीमताल। सोमवार की सुबह हरीशताल से गोपाल आर्या की बारात धूमधाम के साथ पटरानी गाँव को रवाना हुई। गलनी गांजा निवासी दीवान राम, मेवाड़ गांजा ककोड़ निवासी डूंगर राम, पटरानी निवासी पनुली देवी को क्या पता था कि जिस बुलेरो वाहन में बैठकर वह बराती बनकर जा रहे है, उसमें उनका काल इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि डेढ़ बजे बुलेरो कार पटरानी गाँव के लिंक मार्ग में दुल्हन के घर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। घटना के बाद दुल्हन व दूल्हे के घर में खुशियां मातम में बदल गई।

बदहाल सड़क बन रही है लोगों की जान की दुश्मन –

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक की बदहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ओखलाकांडा क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके है और सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दुर्गम क्षेत्रों में बदहाल सड़कों, सुरक्षा दीवारों की कमी और नियमित निरीक्षण न होने के चलते ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र की सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, दुर्घटना स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाए जाएं और सार्वजनिक परिवहन के वाहनों की नियमित फिटनेस जाँच की जाए। बताया सुरंग गाँव को जोड़ने वाले मार्ग की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। समय रहते मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है। बता दें पिछले साल पाँच जून को ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में मैक्स के खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना भी सड़क की बदहाल के चलते ही घटित हुई थी।

सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति लोगों ने जताया दुख –

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी में सड़क दुर्घटना के प्रति विभिन्न संगठनों व क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुख जताया है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतकों के परिवारजनों का ढाढ़स बढ़ाया, तथा घायलों को हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में समुचित इलाज कराने का प्रशासन से मांग की है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को 10 -10 लाख रुपए सहायता राशि देने की भी मांग की है। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह, हरीश ताल के सामाजिक कार्यकर्ता ललित भट्ट, कांग्रेस नेता गोपाल भट्ट, मनोज शर्मा, राकेश बृजवासी समेत तमाम लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया है और सरकार से मुआवजे की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *