राजकीय जूनियर हाईस्कूल जैनल में योग शिविर में छात्र-छात्राओं ने योग प्रतियोगिता में लिया भाग।
भिकियासैंण। आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा जनपदों व ब्लॉक में विभिन्न गतिविधियों के तहत, प्रकृति को योग के साथ जोड़ा जाना उक्त गतिविधि के तहत स्कूली बच्चों, जनसामान्य हेतु योग को दिनचर्या में शामिल किए जाने हेतु राजकीय जूनियर हाईस्कूल जैनल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैनल में निबंध प्रतियोगिताए एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में आरती, मेघा, रोशन, चित्रकला प्रतियोगिता में सलोनी, कनिका, मानवी बिष्ट श्रेष्ठ रहे। साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया व समस्त विद्यालय स्टॉफ, छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद को अपने जीवन में शामिल कर स्वस्थ रहने हेतु योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही समस्त जनसामान्य को योग के द्वारा स्वस्थ रहने हेतु योग अभ्यास कराया गया।

इस मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मणुली के डॉ. रामेश्वरी आर्य एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़किंडा के डॉ. ललित कुमार सिंह, फार्मेसी अधिकारी ममता, योगा अनुदेशक बहादुर सिंह, जैनल ग्राम प्रधान सुनीता देवी एवं विद्यालय स्टॉफ हेमा मेहरा, दीपा गौड़, विजय कुमार, अमित कुमार, जगमोहन के साथ ही अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण