पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर सबोली भिकियासैंण का हुआ जीर्णोद्धार से कायाकल्प।

भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण सल्ट सीमा क्षेत्र सबोली ग्राम सभा में स्थित पौराणिक मंदिर नीलेश्वर महादेव के जीर्णोद्धार ने अन्तिम रुप ले लिया है। एक करोड़ से अधिक की लागत से जीर्णोद्धार निर्माण के पश्चात 21 से 25 मई तक मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य आयोजित किया जा रहा है। रामगंगा-गगास नौरड़ के संगम पर स्थित यह पौराणिक मंदिर जीर्णोद्धार के बाद अब नए और भव्य स्वरुप में दिखने लगा है।

विधान सभा सल्ट के विधायक महेश जीना ने बताया कि इस शिवालय में सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का वृक्ष और पौराणिक शिवलिंग व द्वार पर नंदी महाराज वही हैं, जो पहले मन्दिर में स्थित थे, आज उनकी पौराणिकता बनाए रखी गई है। मंदिर के भीतर बाहर का परिसर का स्थान बहुत विस्तृत हो गया है, बड़े-बड़े हॉल बन गए हैं, अनेकों देवी-देवताओं की मूर्तियाँ लगने जा रही हैं। बहुत आकर्षक विद्युत व्यवस्था से चमचमा रहा है, अभी कार्य चालू है।

उन्होंने बताया कि 21 मई से 25 मई तक मूर्तियों की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। मंदिर मे परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की पावन उपस्थिति में सभी कार्य संपन्न होंगे। चार दिन जागरण, संतों के उपदेश, भागवत, भजन, भंडारा आदि होंगे। उनके द्वारा उक्त तिथियों में क्षेत्रीय जनता से मंदिर के दर्शन कर पुण्य के भागीदार बनने को कहा गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!