सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। शिक्षा विभाग के सौजन्य से ग्रीष्म अवकाश में सप्त दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इसके तहत संस्कृत और बंगाली भाषाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है। समर कैंप में अटल उत्कृष्ट विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल भिकियासैंण, गॉड ग्रेस एकडमी के 43 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। संस्कृत के संदर्भदाता बालादत शर्मा, बंगाली भाषा के अभिषेक झा सहित डॉ. हेमा रावत, दीपा बिष्ट, प्रेमा लख़चौरा, राजेन्द्र सिंह रावत, शिवम आर्य ने दीप प्रज्वलित कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संस्कृत प्रार्थना, प्रतिज्ञा, स्वागत गीत व आत्म परिचय सिखाया।

प्रधानाचार्य बी. आर. भारती और संदर्भदाता और नोडल अधिकारी बालादत्त शर्मा ने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में अपने पाल्यों को प्रतिभाग कराने की अपील की है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी मातृ भाषा व पुस्तकीय ज्ञान के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं का ज्ञान कराते हुए चरित्र निर्माण कराना है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण