डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया हुई आरंभ।
भिकियासैंण। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रम संचालित है। महाविद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं https://ukadmission.samarth.ac.in पोर्टल के माध्यम से 30 जून 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण करना अनिवार्य है।
1- प्रथम चरण में छात्र स्वयं के ईमेल एवं मोबाइल नंबर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करेंगे एवं पंजीकरण हेतु आवश्यक शुल्क ₹50 का भुगतान करेंगे एवं बैंक यूपीआई पेमेंट स्लिप सुरक्षित रखेंगे।
2- द्वितीय चरण में छात्र समर्थ पोर्टल में लॉगिन करके विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रोग्राम का सेलेक्शन करेंगे व फार्म का प्रिंट सुरक्षित रखेंगे। प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं को अपना मूल पंजीकरण फॉर्म, बैंक यूपीआई पेमेंट स्लिप एवं सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे द्वारा दी गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण