भिकियासैंण – कड़ाकोट मोटर मार्ग के गुनसर में ऑल्टो कार गिरने से 2 व्यक्ति की मौत, 1 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल।

भिकियासैंण। पटवारी क्षेत्र बंगोड़ा के भिकियासैंण – कड़ाकोट मोटर मार्ग के गुनसर गाँव के पास शनिवार शायं एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों में से दो की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आमखेत तहसील स्याल्दे निवासी दीवान सिंह उर्फ देवराज सिंह अपनी गाड़ी संख्या UK04AE2736 से अपनी पुत्री लता पत्नी विजय सिंह निवासी कड़ाकोट को छोड़ने कड़ाकोट गाँव गए थे, जो लड़की को छोड़कर दो किलोमीटर वापस लौटे ही थे कि गुनसर गाँव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार दीवान सिंह उर्फ देवराज सिंह 72 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह तथा महिपाल सिंह 57 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया व भगत सिंह 37 वर्ष पुत्र धन सिंह घायल हो गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। दोनों हाथ फैक्चर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।

इस मौके पर कानूनगो हरकिशन, राजस्व उपनिरीक्षक निखिलेश कुमार त्यागी, जितेन्द्र थपलियाल, जगमोहन, एसआई संजय जोशी, कांस्टेबल महेन्द्र, का. हरीश पाण्डे, नन्दन रावत, नन्दन मांडवी, नितिन, हरि सिंह, दीपक नाथ आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!