कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सोमवार को करेंगे अल्मोड़ा भ्रमण, बग्वाली पोखर में लगाएंगे जनता दरबार।
अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत जिला कार्यालय अल्मोड़ा ने जानकारी दी है कि कल दिनाँक 9 जून 2025 को मा. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि माननीय कैबिनेट मंत्री बग्वाली पोखर अल्मोड़ा में आयोजित जनता दरबार में प्रतिभाग करेंगे। यह जनता दरबार 11:00 बजे से बग्वाली पोखर रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री साढे तीन बजे बग्वाली पोखर से प्रस्थान कर सायं 5:00 बजे अल्मोड़ा पहुंचकर रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे। दिनांक 10 जून 2025 को 9:00 बजे शिखर होटल अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री के 11 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर उनकी उपलब्धियां के संबंध में प्रेस वार्ता करेंगे। 10:45 पर अल्मोड़ा से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए रवाना होंगे।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बग्वाली पोखर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शिविर में यथा समय पर अपने विभागीय स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें तथा शिविर में आए हुए लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल


