दिल्ली से आ रही कार को डंपर ने मारी टक्कर, कार चालक की दर्दनाक मौत, तीन सवार हुए घायल।

रामनगर (नैनीताल)। दिल्ली से चौखुटिया जा रही कार को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जिसमें दो को रेफर कर दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। दिल्ली के रहने वाले जगत सिंह (50), उनकी पत्नी सुनीता (49) और साले विक्रम सिंह (32) पुत्र आंनद सिंह के साथ चौखुटिया अल्मोड़ा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जगत सिंह ससुर के निधन होने पर गाँव जा रहे थे। दिल्ली से वह कार संख्या UK11TA2745 में सवार थे, जिसका चालक सुरेंद्र सिंह (50) निवासी चौखुटिया था। सोमवार रात करीब 9 बजे सभी दिल्ली से चले। मंगलवार सुबह पाँच बजे काशीपुर हाईवे पर चिल्किया के समीप पहुंचे, तभी सामने आते डंपर से कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल सभी को रामनगर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित किया। हादसे में घायल सुनीता और विक्रम की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर डंपर को हिरासत में ले लिया है। एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *