दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर किया भालू ने हमला, गंभीर घायल।
रामनगर (नैनीताल)। वन प्रभाग के मोहान रेंज में दो महिलाओं व एक पुरुष पर भालू ने हमला किया है। तीनों के सिर व हाथ पैर पर हमला कर लहुलूहान कर दिया है। महिलाएं शादी समारोह से लौट रही थी। इसके अलावा एक पुरुष जो गाय चराकर वापस घर लौट रहे थे उन पर भी भालू ने हमला किया है। तीनों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तारी राम पुत्र गोविंद राम उम्र 60 साल निवासी मछोड़ जाख जिला अल्मोड़ा जंगल गाय चराने गए थे। बताया कि गाँव की ही महिलाएं पुष्पा देवी पत्नी धन सिंह व मोहिनी देवी पत्नी आनंद सिंह गाँव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। शाम करीब आठ बजे महिलाएं लौट रही थी, इसी दौरान भालू ने गाँव के पास ही हमला कर दिया। बताया कि तारी राम भी गाय जंगल से चराकर वापस आ रहे थे। उन पर भी भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में घायल दो महिलाओं व एक पुरुष को रामनगर चिकित्सालय लाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर तीनों को काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीएमएस वीके टम्टा ने बताया कि भालू के हमले में घायल का इलाज किया गया। मोहान वन क्षेत्राधिकारी गंगा शरण ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। किसी से भी वहां पर नहीं जाने देने की अपील की गई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









