आदलि कुशलि कुमाऊंनी मासिक पत्रिका – पिथौरागढ़ तत्वावधान में हुई विविध प्रतियोगिताएं।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। कुशलि कुमाऊंनी मासिक पत्रिका – पिथौरागढ़ के तत्वावधान में दो दिवसीय चौथा कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन दिनाँक 21 व 22 जून 2025 को पिथौरागढ़ में होना तय हुआ है। इस सम्मेलन का उद्देश्य अपनी मातृभाषा कुमाऊंनी को संरक्षण प्रदान करने के साथ-साथ इसको भारतीय संविधान की 18वीं अनुसूची में शामिल कर इसे राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त भाषाओं में सम्मिलित कराना है। कुमाऊंनी भाषा सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि हमारी पहचान भी है। अपनी मातृभाषा को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है, कि इसे हमें अपने आने वाली पीढ़ी तक पहुॅंचाएं और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

हमारे बच्चे अपनी साहित्य-संस्कृति, रीति- रिवाज, परंपरा, रहन-सहन, खान-पान, वेशभूषा, मातृभाषा से परिचित हों, इसी उद्देश्य से आदलि कुशलि मासिक पत्रिका के तत्वावधान में “मैं लेकै बोलि सक्छु कुमाऊंनी” के तहत कुमाऊंनी बाल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन से पूर्व कराए जाने का निर्णय के पीछे बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें अपनी साहित्य-संस्कृति से जोड़े रखना है, जिसमें बच्चों के लिए विद्यालय स्तर पर विविध प्रतियोगिताएं निर्धारित की गई थी, जिसमें प्राथमिक, जूनियर व सीनियर सभी वर्गों में भाषण, कहानी, कविता व लोककला ऐंपण की प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया था।

इसी के तहत आज राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में स्थानीय समन्वयक कृपाल सिंह शीला सहायक अध्यापक मुनियाचौरा विकासखंड भिकियासैंण के सहयोग से प्राथमिक, जूनियर व सीनियर स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से करीब 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि मोहनचन्द गड़ाकोटी द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इसके उपरांत कुमाऊंनी भाषा की निर्धारित विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर पर कुमाऊंनी भाषण, कविता, कहानी, लोककला ऐंपण में सोम्या कक्षा 5 रा.आ.प्रा.वि. बासोट ने प्रथम, पूजा जीना कक्षा 5 रा.प्रा.वि. विनोली ने द्वितीय व आरुष कक्षा 3 रा.आ.प्रा.वि. बासोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग से पल्लवी कक्षा 7 रा.बा.उ.मा. विबासोट ने प्रथम, हर्षिता कक्षा 6 रा.बा.उ.मा.वि. बासोट ने द्वितीय व मयंक बेलवाल कक्षा 8 आर.सी.एम. पब्लिक स्कूल बासोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में उदिती कड़ाकोटी कक्षा 9 रा.बा.उ.मा. विबासोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका आमंत्रित मुख्य अतिथि मोहनचन्द गड़ाकोटी द्वारा निभाई गई। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गड़ाकोटी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुमाऊनी बाल प्रतियोगिता 2025 में सभी प्रतिभागी बच्चों जानवी डंगवाल, मयंक बेलवाल, सचिन उप्रेती, कामना, हर्षिता, पल्लवी, भावना लखचौरा, मोहित भंड़ारी द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकत्री देवन्ती देवी भी उपस्थित रही। स्थानीय कार्यक्रम संयोजक द्वारा आदि कुशलि पत्रिका की प्रकाशक एवं संपादक डॉ. सरस्वती कोहली, प्रसार व्यवस्थापक होशियार सिंह ज्याला, रमेश हितैषी, जनार्दन उप्रेती, रमेश सोनी, डॉ. नीरज जोशी व कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि मोहनचन्द गड़ाकोटी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल समन्वयक सहित सभी प्रतिभागी बच्चों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *