रामनगर में 5 मदरसों का हुआ औचक निरीक्षण।

रामनगर। उपजिलाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र के पाँच मदरसों का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्यवाही गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। निरीक्षण टीम में उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी जसविन्दर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद तथा पुलिस विभाग से उप निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक राहुल आर्या, दीपक कुमार, दीपक टम्टा एवं मुन्नी कुमल्टा शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान मदरसा अरबिया शिफा उल उलूम अहले सुन्नत वल जमात स्थित पुछड़ी फौजी कॉलोनी तथा मदरसा फेजने रजा, स्थित आशियाना कॉलोनी भवानीगंज को अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में दिए गए प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन में मदरसा इस्लामिया अरबिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशन सोसायटी, नगीना मस्जिद, गुलरघट्टी रामनगर को संस्था द्वारा स्वतः ही बंद कर दिया गया था। आज के निरीक्षण के दौरान इस मदरसे के बंद होने की पुष्टि की गई। प्रशासन द्वारा यह अभियान मदरसों की पारदर्शिता और नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियों की संभावना प्रशासन ने जताई है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *