रामनगर में आयोजित क्षेत्रीय पार्टियों, जन संगठनों के पदाधिकारीयों का सम्मेलन, उत्तराखंड में राजनीतिक बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि 21-22 जून को अग्रवाल सभा भवन रामनगर में होने जा रहा क्षेत्रीय पार्टियों, जन संगठनों, बुद्धिजीवियों का सम्मेलन उत्तराखंड की राजनीति की दिशा एवं दशा को बदलने में महत्वपूर्ण होगा। सत्तारुढ़ बीजेपी-कांग्रेस की सरकारों से निराश, हताश हो चुके लोगों में नई ऊर्जा का संचार करने में कामयाब होगा। नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून में विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों के पदाधिकारी, जन संगठनों, बुद्धिजीवियों से संपर्क करने के बाद प्रभात ध्यानी ने कहा कि सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए, राज्य की अवधारणा के अनुरुप नीति बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट होने की अपील की है। प्रभात ध्यानी ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी, उत्तराखंड देवभूमि पार्टी, स्वराज हिंदू फौज, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, उत्तराखंड महिला मंच, समाजवादी लोकमंच, क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र प्रगतिशील, महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच सहित एक दर्जन से ज्यादा संगठनों एवं बुद्धिजीवियों से संपर्क किया है। आम लोगों, बुद्धिजीवीयों ने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की इस मुहिम को सही समय पर उठाया गया कदम बताया है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





