नामांकन पत्र खरीदने व नामांकन करने में लगी रही दिनभर भीड़।
भिकियासैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज बुधवार से शुरु हो गई है। गाँव की सरकार बनाने को लेकर दांव पेंच भी शुरु हो गए है। नामांकन पत्र खरीदने व नामांकन पत्र जमा करने में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। वहीं कुछ दावेदार अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते हुए भी देखे गए। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन व मुख्यालयों में जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विकासखंड भिकियासैंण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पद के 27 प्रधानों ने नामांकन पत्र जमा किए गए। वहीं पाँच बीटीसी मेंबर व एक वार्ड सदस्य ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें ग्राम सभा टानी, तोलकांडे, बिनोली, रिखाड़ शामिल है। इसी मे रिखाड़ क्षेत्र पंचायत से पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवती रिखाड़ी ने भी अपना बीडीसी मेम्बर हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं त्रिस्तरीय पंचायत नोडल अधिकारी/उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





