पंचायत चुनाव: मतदाता सूची में दो स्थानों पर दर्ज नामों पर मतदान हो निरस्त।
भिकियासैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका हैं। कर्मठ, ईमानदार, जनसेवक अपनी – अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर विकास के कार्यों में अपनी भूमिका निभाने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे है, इसी दौड़ में वे मतदाता भी अपनी किस्मत आजमा रहे है, वहीं ऐसे में फर्जी मतदाता कानून को ठेंगा दिखाकर फर्जी मत का प्रयोग कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नंदन सिंह बिष्ट ने नोडल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी भिकियासैंण को अपनी शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत भिकियासैंण चुनाव मतदाता सूची में जिस मतदाता का नाम है, वे ग्राम पंचायत चुनावों में अपनी दावेदारी कर रहे हैं, और कहा कि मतदान देने का अधिकार रद्द कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









