थाना द्वाराहाट पुलिस टीम ने कल रात्रि मिनी ट्रक से तुन की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे तीन लोगों को किया गिरफ्तार, ट्रक से 101 नग तुन प्रजाति की लकड़ी बरामद, ट्रक सीज।

द्वाराहाट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को खनिज/वन सम्पदा का अवैध परिवहन/कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान चौखुटिया रोड की ओर से एक सफेद रंग का मिनी ट्रक संख्या UK02CA0118 आते दिखी जिसको रुकवाकर चैक किया तो वाहन में पीछे चिरी हुई लकड़ी भरी हुई पाई। वाहन चालक व साथ में बैठे व्यक्तियों से वाहन में लादकर परिवहन की जा रही तुन प्रजाति की लकड़ियों के परिवहन के संबंध में कागजात तलब किए गए तो प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर वाहन में लदी लकड़ी की गिनती की गई तो वाहन में 64 तुन प्रजाति की बल्ली व 37 तुन प्रजाति के तख्ते कुल 101 अदद तुन प्रजाति लकड़ी लदी होना पाया गया। बिना वैध अनुमति पत्र परिवहन करते पाए जाने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन व माल को मौके पर कब्जे में लिया गया। थाना द्वाराहाट में एफआईआर नंबर 14/2025 धारा 26/41/42(1)52 F Act (वन अधिनियम) पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों में –
1- योगेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मोहल्ला कनार वार्ड कस्बा व थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा उम्र 33 वर्ष
2- विजय कुमार पुत्र कैलाश राम निवासी ग्राम मेहल चौरा पो. महाकालेश्वर तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा उम्र 26 वर्ष
3- दिनेश कुमार पुत्र राजेश सिंह R/o ग्राम हसनपुर थाना रेहड़ जिला विजनौर हाल C/O कुन्दन सिंह कैड़ा निकट जल निगम ऑफिस द्वाराहाट थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा उम्र 38 वर्ष

बरामदगी में –
64 तनु प्रजाति की बल्ली व 37 तुन प्रजाति के तख्ते, कुल 101 अदद तुन प्रजाति

द्वाराहाट पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार
2- कानि. मनमोहन सिंह
3- कानि. अनुज त्यागी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!