त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के दिन 5 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस।
भिकियासैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के दिन गुरुवार को पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, जिसमें से कुल 497 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में है, जिसमें ग्राम प्रधान के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य में से दो प्रत्याशियों ने भी नाम वापस लिया, ग्राम पंचायत सदस्यों में एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है।
ज्ञातव्य हों, कि ब्लॉक में भिकियासैंण में ग्राम प्रधान के 209 प्रत्याशियों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 85 प्रत्याशियों व सदस्य ग्राम पंचायत में 203 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए गए, कुल 497 आवेदन सही पाए गए।
आर. ओ. समीर प्रताप सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है। कल शुक्रवार तीन बजे तक नामांकन वापसी की तीथि तय है, इसके बाद ही स्थिति पूर्णत स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आज नाम वापसी में प्रधान पद से ग्राम सिगोली से 2, क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र पाली-थौली से 2 व 1 अन्य ग्राम पंचायत सदस्य पद से नाम वापस हुए है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल











