त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर पुलिस की चौकसी।

भिकियासैंण। थाना देघाट ने परचून के दुकानदार को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त हरीश को उसके गाँव में स्थित परचून की दुकान में शराब बेचते हुए पाया गया, उसके कब्जे से 2 पूरी व 1 आधी बोतल मैकडॉवल्स व्हिस्की तथा 8 बोतल Queens Hi Speed Dry Gin अंग्रेज़ी शराब दिल्ली मार्का की व अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार कर थाना देघाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का नाम-
हरीश सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी कुमालेश्वर देघाट, जिला अल्मोड़ा है।

पुलिस टीम में –
1- अपर उप. नि. गणेश राणा
2- हेड कानि. मनोज पांडेय
3- हेड कानि. राजेंद्र गोस्वामी
4- कानि. नीरज सिंह बिष्ट शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!