डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकृति को समर्पित इस पर्व पर “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” और “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत महाविद्यालय परिसर व निकटवर्ती स्थानों में वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवियों द्वारा अपने परिवारजनों और क्षेत्र के लोगों को शामिल करते हुए वृक्षारोपण किया गया, और वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में श्रमदान भी किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन व एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. साविर हुसैन, डॉ. राजीव कुमार, महेश चंद्र, गौरव कुमार, पूरन सिंह जलाल, सुरेश चंद्र, सतीश कुमार और स्वयंसेवियों का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















