जहां सास ने भरा नामांकन प्रधान जमोली से तो बहू ने भरा बीडीसी क्षेत्र रिखाड़ के लिए, दोनों कर रहे है जमकर चुनावी प्रचार।

भिकियासैंण। समाज में यदि सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की होड़ देखने को मिली है तो आप विकासखंड भिकियासैंण के जमोली निवासी सास भगवती अधिकारी व बहू शोभा अधिकारी से सीख सकते है।

इसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रत्याशी जमोली से सास भगवती अधिकारी व बहू शोभा अधिकारी ने बीडीसी पद हेतु अलग-अलग एक ही घर से दावेदारी की है। प्रधान पद से भगवती देवी अधिकारी ने अपने गाँव जमोली में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। आज उन्होंने मिनार, जमोली पार, जमोली वार टीट, धार बाखली में भ्रमण किया। भ्रमण में उनके साथ बसन्ती देवी, शोभा देवी, पुष्पा देवी, निधि, प्रतिज्ञा, तनीसा, भूपेन्द्र अन्य लोग शामिल रहे।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र रिखाड़ से बहू शोभा अधिकारी ने भी अपने समर्थको के साथ प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। आज उन्होंने मिनार, द्यौना, जमोली, रिखाड़ आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। उनके साथ बसन्ती देवी, पुष्पा देवी, निधि, प्रतिज्ञा, तनीषा, भूपेन्द्र सिंह और अन्य लोग भ्रमण कर रहे है।

मालूम हों, दोनों सास-बहू का कहना है कि हमने सीख समाज सेवा से पति-ससुर भूपेन्द्र सिंह अधिकारी से ली है, जिन्होंने इस देश व दुनिया में सेना में रह कर लगभग 20 सालों तक सेवा दी है, निश्चित ही समाज हमें सास-बहू के हाथों को मजबूत करेगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!