पंचायत चुनाव 2025 का मतदान दलों का प्रशिक्षण सत्र सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न।

अल्मोड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उदय शंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे विश्वविद्यालय, लोअर कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित इस सत्र में गठित पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं जैसे मतपत्रों की तैयारी, पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं, मतदान दिनचर्या तथा मतगणना से पूर्व की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने स्वयं प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सफलता उसी समय संभव है जब प्रत्येक कार्मिक प्रशिक्षित और सजग हों। उन्होंने कार्मिकों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाएं तथा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को व्यवहार में उतारें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 360 पोलिंग पार्टियों ने भाग लिया, जिनमें प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी सहित पांच सदस्य शामिल रहे। इस प्रकार कुल 1800 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रुप में अशोक कुमार (अपर सांख्यिकी अधिकारी), विनोद राठौर, डॉ. हेम जोशी (प्रवक्ता, डायट), नीरज जोशी (जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा), राजेश बिष्ट और कपिल नयाल सहित अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की। इन सभी ने निर्वाचन संबंधी विषयों को सरल, व्यवहारिक और सुस्पष्ट रुप में प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!