11 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों का पुलिस चौकी पर हंगामा।
हल्द्वानी (नैनीताल)। नैनीताल जनपद के गौलापार क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिमी खेड़ा गाँव में 11 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शव मंगलवार को उसके घर के पास ही एक खेत के गड्ढे में दफन अवस्था में मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शव से सिर और एक हाथ (दायां) गायब था। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मूल रुप से बरेली (उत्तर प्रदेश) के आमोर गाँव निवासी खूबकरण मौर्य पिछले 15 वर्षों से गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गाँव में अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रह रहे हैं और बंटाईदार (खेती मजदूरी) का काम करते हैं। सोमवार को उनका 11 वर्षीय बेटा अमित मौर्य दोपहर 12 बजे के बाद लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने काठगोदाम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें अमित गाँव के ही एक संपन्न परिवार के घर की ओर जाता दिखा लेकिन वापसी की कोई फुटेज नहीं मिली। परिजनों ने जब उक्त परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने बच्चे को पहचानने से ही इंकार कर दिया। शक के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। सोमवार रात तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरु हुआ तभी घर से महज 20 मीटर दूर एक खेत के गड्ढे में एक बोरी में बंद शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर हर किसी का दिल दहल उठा – सिर और दाहिना हाथ गायब था। शव को देखकर साफ प्रतीत होता है कि हत्या के बाद उसे कट्टे में भरकर गड्ढे में दबा दिया गया था।
घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गाँव में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग काठगोदाम थाना क्षेत्र की मल्ली चौकी पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने के बजाय उन्हें चाय-नाश्ता करवा रही है। पुलिस ने अभी तक मामले में अधिकृत बयान जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों के अनुसार हत्या की वजह और लापता अंगों की तलाश में कई एंगल से जांच चल रही है। फिलहाल चार संदिग्धों से गहन पूछताछ जारी है और एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल


























